RCB के लिए खेलना चाहते हैं केएल राहुल? सोशल मीडिया के जरिए दिया बड़ा हिंट

Neeraj
Photo Credit: KL Rahul Instagarm and X@HitmanCricket
Photo Credit: KL Rahul Instagarm and X@HitmanCricket

KL Rahul can Play for RCB IPL 2025: वर्तमान में भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है, जिसके पहले राउंड का समापन हो गया है। पहले राउंड राउंड में इंडिया बी और इंडिया सी ने जीत हासिल की। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी ने इंडिया ए खिलाफ 76 रन से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने श्रेयस अय्यर की टीम को 4 विकेट से रौंदा। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट में इंडिया ए की तरफ से खेले। वहीं, मुकाबले के खत्म होने के बाद राहुल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खेलने को लेकर एक तगड़ा हिट भी दिया है।

आईपीएल 2025 में RCB के लिए खेलने को लेकर केएल राहुल ने दिया हिंट

दरअसल, राहुल ने मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। तस्वीरों में वह बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समर्थन के लिए धन्यवाद बेंगलुरु फैंस।' गौर करने वाली बात ये रही है कि इस दौरान राहुल ने बेंगलुरु को कन्नड़ भाषा में लिखा। इस चीज को फैंस आरसीबी के साथ जोड़ रहे हैं।

वहीं, मैच के तीसरे दिन जब राहुल मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के लिए उतरे थे, तब भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस द्वारा आरसीबी का कैप्टन के नारे लगे थे। मतलब साफ है कि बेंगलुरु के फैंस भी आईपीएल के आगामी सीजन में राहुल को आरसीबी के स्क्वाड में शामिल होता देखना चाहते हैं। राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए की थी। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल इससे पहले अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं।

वहीं, आरसीबी को आगामी सीजन से पहले एक नए कप्तान की दरकार है, क्योंकि फ्रेंचाइजी फाफ डू प्लेसी को शायद इस बार रिटेन नहीं करेगी। यही वजह है कि राहुल के आरसीबी में शामिल होने को लेकर कयास लग रहे हैं।

दलीप ट्रॉफी में राहुल ने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में दिखेगा, जिसका पहला मैच 19 सितम्बर से शुरू होगा। पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और राहुल का नाम भी उसमें शामिल है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now