Karun Nair's Selection in Champions Trophy 2025: आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा और पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार भी 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इनमें से 6 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा होना बाकी है।
बीसीसीआई के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी अपने खतरनाक प्रदर्शन के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसमें विदर्भ के कप्तान करुण नायर का नाम भी शामिल है, जो कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज नायर 8 मैचों में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतकीय पारियां शामिल हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि नायर को शायद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल जाए। ऐसे में हो सकता है कि नायर की वजह से कुछ खिलाड़ियों की जगह खतरे में पड़ जाए। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए करुण नायर बड़ा खतरा बन सकते हैं।
3. यशस्वी जायसवाल
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी उम्दा बल्लेबाजी के दम पर भारत की टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, वनडे में उनका डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। लेकिन बीसीसीआई के लिए जायसवाल की जगह करुण नायर को चुनना ज्यादा सही रहेगा। नायर टॉप ऑर्डर के साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। नायर की वजह भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आएगा।
2. तिलक वर्मा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा ने भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह वनडे फॉर्मेट में भी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तिलक वर्मा भी चयनकर्ताओं की रडार पर हैं। करुण नायर इस तिलक वर्मा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
1. केएल राहुल
इस बात में कोई शक नहीं है कि केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर मुख्य बल्लेबाज चुना जाएगा। लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए राहुल को चुनना घाटे को सौदा हो सकता है, एक तो वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। दूसरा राहुल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी औसत को लेकर लगातार टारगेट होते हैं, ऐसे में करुण नायर को उनकी जगह मौका मिलना उचित लग रहा है।