भारतीय टीम के विकेटीकपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसको लेकर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल के आने से टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो जाता है क्योंकि वो टीम में स्थिरता लेकर आते हैं।
केएल राहुल काफी समय से इंजरी का शिकार थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से उनकी वापसी हुई और इस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 106 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग भी की और अपना पूरा फिटनेस साबित किया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जबरदस्त तरीके से विकेटकीपिंग भी की।
केएल राहुल मिडिल ऑर्डर को स्थिरता प्रदान करते हैं - रविचंद्रन अश्विन
अश्विन के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में आकर बैटिंग करना आसान नहीं होता है लेकिन केएल राहुल ने ये काम बखूबी किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा,
केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्ले के साथ हमें वो स्थिरता प्रदान कर रहे हैं। इसी वजह से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल काम है। एम एस धोनी को इस काम में महारत हासिल थी। हालांकि मैं केएल राहुल की तुलना एम एस धोनी से नहीं कर रहा हूं। इसके अलावा केएल राहुल की तुलना में छठे-सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए एम एस धोनी ने अलग तरह का रोल प्ले किया था। श्रीलंका के खिलाफ इशान किशन के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन साझेदारी की थी।
आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने भी केएल राहुल की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि केएल राहुल ने अब वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।