केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारतीय टी20 टीम में हो सकती है वापसी; IPL 2025 में अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा इनाम!

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Delhi Capitals - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल (Photo Source: Getty)

KL Rahul Likely To Get Chance For Bangladesh T20Is: आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से शुरू हो गया है। इस सीजन कई खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसमें अनुभवी केएल राहुल का नाम भी शामिल है। मौजूदा सीजन में राहुल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और जमकर रन बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन शतक बनाया और 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले भी उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए, चयनकर्ता राहुल को एक बार फिर से भारतीय टी20 टीम में मौका देने की सोच रहे हैं। राहुल के नाम पर बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी20 सीरीज के लिए विचार किया जाएगा। इसकी जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है।

Ad

केएल राहुल एक समय तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए नियमित खिलाड़ी थे। हालांकि, साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से राहुल को सबसे छोटे फॉर्मेट में चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया। ढाई साल बाद अब उनकी वापसी हो सकती है। राहुल ने अपना आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैचों के लिए केएल राहुल का हो सकता है चयन

केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है। इसी वजह से चयन समिति के बार फिर टी20 टीम के लिए उनके नाम पर विचार करने का मन बना रही है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 26 से 31 अगस्त के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 72 मैच खेले हैं और इस दौरान 68 पारियों में 37.75 की औसत व 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

अगर आईपीएल 2025 में केएल राहुल के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग की है और अच्छा करने में भी कामयाब रहे हैं। राहुल ने 11 मैचों की 11 पारियों में 61.62 की औसत से 493 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये रन 148.04 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications