KL Rahul Affair Throwback Story Nidhi Agarwal: भारतीय क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। सबसे ज्यादा बात क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड या फिर उनकी वाइफ के बारे में होती है, कई बार तो क्रिकेटर्स के पुराने से पुराने अफेयर उजागर हो जाते हैं। बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है, मोहम्मद अजरुद्दीन, विराट कोहली, युवराज सिंह और कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड हसीनाओं के प्यार से खुद को बचा नहीं पाए हैं।
यहां तक कि विदेशी क्रिकेटर्स भी भारतीय हसीनाओं के प्यार में अपना दिल हार चुके हैं। वहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय एक्ट्रेस से शादी भी रचाई है। इसी कड़ी में आपको भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। हालांकि केएल राहुल ने एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरों को सिरे से नकार दिया था। कुछ ही वक्त बाद उनका नाम सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ जुड़ा और दोनों ने शादी भी कर ली।
केएल राहुल और निधि अग्रवाल के अफेयर की थी चर्चा...
दरअसल साल 2017 में निधि अग्रवाल और केएल राहुल के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। आईपीएल के ठीक बाद राहुल और निधि अग्रवाल को मुंबई में एक-साथ डिनर करके बाहर आते देखा गया था। इसके बाद इन दोनों के फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। तब से यह जोड़ी सुर्खियों में आ गई थी। केएल राहुल और निधि अग्रवाल लाइमलाइट में आने वाली नई जोड़ी बन गई थी। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा था। खास बात यह थी कि केएल राहुल और निधि अग्रवाल दोनों ही एक शहर बैंगलुरु से आते हैं, और दोनों कॉलेज के टाइम से एक- दूसरे को जानते हैं।
राहुल ने अफेयर की खबरों को बताया था झूठा
वहीं जब एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल से उनके और निधि अग्रवाल के रिश्ते के बारे में पूछा गया था तो क्रिकेटर ने इस रिश्ते को दोस्ती का रिश्ता बताया और अफेयर जैसी खबरों को झूठा बताया था। केएल राहुल ने अपने और निधि के संबंधों के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। एक शो में राहुल ने कहा था, 'हम कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। हम केवल अच्छे दोस्त हैं और सभी अफवाहें झूठी हैं।'
हालांकि एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप की खबरों को राहुल शुरू से ही नकार रहे थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान खुद ही सवाल करके पूछा कि क्या एक लड़का और लड़की अच्छे दोस्त नहीं हो सकते।राहुल ने यह भी कहा कि अगर वह किसी को पसंद करेंगे तो मीडिया से बिलकुल भी नहीं छिपाएंगे। हम दोनों एक ही शहर के रहने वाले हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि वह अपनी फील्ड में प्रगति कर रही है।' इसके बाद केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी को डेट किया था। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी।