KL Rahul should bat in top order says Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। अब उनके सामने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की चुनौती है जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा भी वापस आ चुके हैं। पिछले मैच में दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम में अब बदलाव होना तय है। रोहित का पारी की शुरुआत करना और राहुल को नीचे भेजा जाना भी तय है। हालांकि, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि राहुल को तीन नंबर से अधिक नीचे नहीं भेजा जाना चाहिए।
केएल राहुल को तीन नंबर से अधिक नीचे मत भेजा जाए- चेतेश्वर पुजारा
रोहित टेस्ट में पारी की शुरुआत ही करते हैं तो उनका अपनी पोजीशन बदलना मुश्किल ही है। शुभमन गिल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी होने वाली है और वह भी टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी पोजीशन में खुद को ढाल लेते हैं। पुजारा ने राहुल को तीन नंबर से ज्यादा नीचे नहीं भेजे जाने की बात कही है।
उन्होंने ESPNcricinfo से कहा, "मुझे लगता है कि हमें किसी हिसाब से बल्लेबाजी क्रम सेम रखना चाहिए जिसमें केएल और यशस्वी ही पारी की शुरुआत करें। रोहित तीन और शुभमन पांच नंबर पर बल्लेबाजी करें। यदि रोहित ओपनिंग करना चाहते हैं तो केएल को तीन नंबर पर खेलना चाहिए। इससे बाद में नहीं। मेरे हिसाब से उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि ये उनके गेम को सूट करता है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उनके बल्लेबाजी क्रम से अधिक छेड़छाड़ ना हो।"
ओपनिंग में सर्वाधिक सफल हुए हैं केएल राहुल
राहुल ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक 77 पारियां ओपनर के तौर पर ही खेली हैं। इसमें उन्होंने 35.39 की औसत के साथ 3654 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल ने अपने करियर की सर्वोच्च 199 रनों की पारी भी ओपनिंग करते हुए ही खेली है।
टेस्ट में राहुल ने तीन, चार और छह नंबर पर भी बल्लेबाजी की है, लेकिन ना तो उन्होंने बहुत अधिक पारियां खेली हैं और ना ही सफलता प्राप्त की है। तीन नंबर पर उन्होंने पांच पारियों में 88 और चार नंबर पर दो पारियों में 108 रन बनाए हैं। छह नंबर पर खेली नौ पारियों में उनके बल्ले से 234 रन निकले हैं।