KL Rahul Gets Two Chances Second Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले में शुरुआत में भारतीय कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक पर आउट हो गए। वहीं, उनके जोड़ीदार केएल राहुल को भाग्य का भरपूर साथ मिला। वह दो बार आउट होने से बच गए।
केएल राहुल को मिले दो जीवनदान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय टीम की पारी का आठवां ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया, जो कि जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल हुए हैं। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के करीब वाली लाइन में की, जिस पर काफी उछाल देखने को मिला। राहुल गेंद को खेलने पर मजबूर हुए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एलेक्स केरी के दस्तानों में चली गई। राहुल को लगा कि वो आउट हो गए और वह पवेलियन की ओर चल दिए, लेकिन बाद में रिप्ले में पता चला कि वो नो बॉल थी। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल को एक बार फिर जीवनदान मिला। स्लिप पर उस्मान ख्वाजा ने कैच छोड़ा।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या राहुल को जो दो चांस मिले हैं, वो उनका फायदा उठा पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं। राहुल ने पर्थ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। वह अपनी लय हासिल कर चुके हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा ने जायसवाल के साथ राहुल को ही पारी की शुरुआत करने का मौका दिया है।
रोहित शर्मा खुद मिडिल ऑर्डर में नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुल तीन बदलवा हुए हैं। रोहित और शुभमन गिल के अलावा रविचंद्रन की भी वापसी हुई है। टीम इंडिया की कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने की होगी।