केएल राहुल का टी20 टीम से कटेगा पत्‍ता, श्रीलंका सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली समिति चुनेगी टीम

India v South Africa - ICC Men
केएल राहुल को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति जाने से पहले श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) का चयन करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से सीरीज का आगाज होगा। चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति इसलिए टीम चयन करेगी क्‍योंकि बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक एक सप्‍ताह में नए पैनल की घोषणा नहीं होनी है।

यह उम्‍मीद थी कि क्रिकेट सलाहकार समिति 26 से 28 दिसंबर के बीच चयन समिति के लिए शॉर्ट लिस्‍ट किए गए दावेदारों के इंटरव्‍यू करेगी। बीसीसीआई के सूत्र ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'पुरानी समिति संभवत: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी।'

सूत्र ने कहा, 'अभी तक रोहित शर्मा की अंगूठे की चोट ठीक नहीं हुई है तो टी20 टीम का नेतृत्‍व हार्दिक पांड्या करेंगे। जहां तक केएल राहुल की बात है तो टी20 में उनके दिन भरे हुए नजर आ रहे हैं।'

ऐसी संभावना है कि टी20 इंटरनेशनल टीम में केवल प्रारूप के विशेषज्ञों को जगह मिले। वहीं विराट कोहली को भी छोटे प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है।

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अध्‍यक्षता वाली पूरी समिति को खराब प्रदर्शन के लिए बर्खास्‍त किया गया था, वहीं नए चयनकर्ताओं को खोजने की प्रक्रिया उम्‍मीद के मुताबिक ज्‍यादा समय की लग रही है।

अधिकारी ने कहा, 'चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है। उन्‍होंने पूरा विजय हजारे ट्रॉफी देखा और रणजी ट्रॉफी के पहले दो राउंड भी देखे। बंगाल बनाम हिमाचल प्रदेश का मुकाबला देखने के लिए देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्‍स पर मौजूद थे। इन लोगों का कार्यकाल दो महीने के लिए बढ़ाया गया है, जो कि 25 दिसंबर तक है।'

बता दें कि चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने चयनकर्ता पद के लिए दोबारा आवेद किया है। इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरासिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद परमार ने भी आवेदन किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
3 comments