India vs New Zealand Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को कोई मौका नहीं दिया और एक बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं टीम इंडिया हार के साथ ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के अपने घर में मिली इस करारी हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पिछले कुछ समय से घर में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के लिए ये एक बहुत बड़ी हार है और इस हार के पीछे कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे बड़ी वजह रहा। तो चलिए आपको बताते हैं बेंगलुरू टेस्ट मैच की हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार कौन से खिलाड़ी रहे।
5. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज अश्विन हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे बड़े मैच विनर रहे थे, लेकिन यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के खलनायक साबित हुए। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया और बल्ले से 15 रन ही बना सके।
4. रवींद्र जडेजा
बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी काफी खराब प्रदर्शन किया। इस खब्बू क्रिकेटर ने मैच में जहां दोनों पारियों में सिर्फ 3 विकेट लिए, तो वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके।
3. मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने समय के साथ अपनी वो पहचान बना ली कि वो टेस्ट में बॉलिंग यूनिट के खास मेंबर बन गए हैं। सिराज भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल करते दिख रहे थे, लेकिन बेंगलुरू में उनका प्रदर्शन हर किसी को कचोट रहा है। ओवरकास्ट कंडीशंस और तेज गेंदबाजों को मददगार पिच पर भी सिराज अपनी स्विंग और पेस का जादू नहीं दिखा सके। उन्हें इस मैच में काफी संघर्ष करना पड़ा और वो अपने नाम सिर्फ 2 विकेट कर सके। जबकि दूसरी पारी में सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला।
2. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती ने टीम इंडिया का बंटाधार कर दिया। हिटमैन ने अच्छा टॉस जीता था, लेकिन कंडीशंस के अनुसार पहले फील्डिंग का फैसला नहीं कर सके। वहीं वो प्लेइंग 11 को लेकर भी गलती कर गए और 3 स्पिन गेंदबाज खिलाना इस पिच पर भारी पड़ा। रोहित इसके अलावा पहली पारी में सिर्फ 2 रन ही बना सके थे। हार में रोहित बड़े विलेन साबित हुए।
1. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ समय पहले तक टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल अब सबसे बड़े गुनहगार नजर आ रहे हैं। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज का अपने घर बेंगलुरू में काफी लचर प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे, जहां उन्होंने बल्लेबाजी से निराश किया। राहुल पहली पारी में तो खाता नहीं खोल पाए, वहीं दूसरी पारी में उनका स्कोर 12 रन से ज्यादा नहीं हो सका।