KL Rahul on Verge of Getting Big Record: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं। राहुल अब मैनचेस्टर टेस्ट में अपना दमखम दिखाने की तैयारी में हैं। आगामी मुकाबले में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास एक खास क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका होगा, जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज शामिल हैं।दरअसल, राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। उन्होंने 12 टेस्ट में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं। इस तरह राहुल को हजार रन के आंकड़े को पार करने के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार है। राहुल अगर ऐसा कर लेते हैं, वो चौथे ऐसे भारतीय बन जाएंगे जिन्होंने इंग्लैंड में एक हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।11 रन बनाते ही राहुल रच देंगे इतिहाससुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही तीन ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 1 हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। इस मामले में तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 17 टेस्ट में 1575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54 से ऊपर का रहा है। द्रविड़ के नाम 13 टेस्ट में 1376 रन हैं। वहीं गावकसर ने 16 टेस्ट में 41 से अधिक की औसत से 1152 रन बनाए हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल मौजूदा सीरीज में अच्छी लय में हैं। उन्होंने तीन टेस्ट में 67.50 की उम्दा औसत से 375 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान 137 रन राहुल का उच्चतम स्कोर है।मैनचेस्टर में भारत को है पहली टेस्ट जीत का इंतजारमैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लैंड के उन चुनिंदा मैदानों में से एक हैं, जहां टीम इंडिया को एक बार भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है। भारत ने इस वेन्यू पर 1936 से अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और 4 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 5 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। गिल की कप्तानी में भारत के पास 89 साल के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है।