KL Rahul eyes on Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से होगी। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 जीत दर्ज कर चुकी हैं, ऐसे में अब उनकी कोशिश तीसरे टेस्ट को जीतकर एक-दूसरे से आगे निकलने की होगी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड से भिड़ने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया के कई प्रमुख बल्लेबाज इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि लॉर्ड्स में जमकर रन बरसेंगे। वहीं, तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का बढ़िया मौका होगा।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक सीरीज में जरूरत पड़ने पर रन बनाए हैं और अपनी उपयोगिता साबित की है। राहुल चार पारियों में 59 की औसत से 257 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं। लॉर्ड्स में भी उनके बल्ले रनों के बरसने की उम्मीद है।
सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं केएल राहुल
बता दें कि लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दिलीप वेंगसरकर (408) पहले पायदान पर हैं। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 11वें नंबर पर हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में पांच टेस्ट खेलते हुए 195 रन बनाए हैं। राहुल ने लॉर्ड्स में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से 152 रन निकले हैं। इस तरह राहुल को सचिन से आगे निकलने के लिए तीसरे टेस्ट में 44 रन बनाने होंगे। 44 रन बनाते ही राहुल 11वें पायदान पर आ जाएंगे और सचिन 12वें नंबर पर खिसक जाएंगे।
लॉर्ड्स में केएल राहुल जड़ चुके हैं शतक
केएल राहुल उन गिने-चुने भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं, जो लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। राहुल ने इस मैदान पर 2 टेस्ट में 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में जब आखिरी बार यहां बल्लेबाजी की थी, तो पहली इनिंग में 129 रन बनाए थे और भारत को 151 रनों से मैच जीतने में अहम रोल निभाया था।