मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए के एल राहुल को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Nitesh
के एल राहुल
के एल राहुल

मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में 4 बड़े बदलाव किए हैं। पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा को ड्रॉप कर दिया गया है। कप्तान विराट कोहली पहले ही वापस इंडिया लौट चुके हैं और मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इन चारों खिलाड़ियों की जगह शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। भारतीय टीम इस मैच में 6 बल्लेबाज और 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरेगी। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि के एल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। के एल राहुल वनडे और टी20 सीरीज में काफी अच्छे फॉर्म में थे और कई पूर्व दिग्गजों का मानना था कि के एल राहुल को निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए।

हालांकि के एल राहुल को शामिल नहीं किया गया है और इससे फैंस भी काफी नाराज हैं और यही वजह है कि ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

के एल राहुल को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now