केएल राहुल बनेंगे IPL 2025 में RCB के कप्तान! चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिला बड़ा हिंट

Neeraj
Photo Credit: X@madaddie24 Snapshots
Photo Credit: X@madaddie24 Snapshots

Fans Chants RCB Ka Captain For KL Rahul: इस समय भारतीय फैंस दलीप ट्रॉफी 2024 का पूरा मजा उठा रहे हैं, जिसमें घरेलू क्रिकेटरों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी इसमें खेल रहे हैं, जिसमें वह इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की अगुवाई शुभमन गिल कर रहे हैं। इस बीच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हो रहे मैच के तीसरे दिन राहुल जब मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के लिए बाहर आए, तो फैंस उन्हें देखकर 'आरसीबी का कैप्टन' के नारे लगाने लगे।

केएल राहुल को देखकर लगे 'आरसीबी का कैप्टन' के नारे

बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। लेकिन काफी समय से मीडिया से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दाएं हाथ का यह दिग्गज इस बार आईपीएल में दूसरी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा। माना जा रहा कि आरसीबी राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहती है और आगामी सीजन में उन्हें अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि, अभी तक राहुल की ओर से एलएसजी का साथ छोड़ने को लेकर किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

एम चिन्नास्वामी में जिस तरह से राहुल को देखकर फैंस ने आरसीबी का कैप्टन राहुल के नारे लगाए हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि आरसीबी के फैंस अब राहुल को टीम का अगला कप्तान बनता देखना चाहते हैं। राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के लिए ही खेलते हुए की थी। वह 2013 और 2016 में आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे।

आप भी देखें यह वीडियो:

दूसरी तरफ, एलएसजी भी राहुल को इतनी आसानी से अपना साथ छोड़ने नहीं देगी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका ने राहुल को एलएसजी के परिवार का हिस्सा बताया था। अभी सभी फ्रेंचाइजी बीसीसीआई द्वारा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी और नियमों की घोषणा होने का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद ही फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने को लेकर अपनी योजनाएं तैयार करेंगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now