केएल राहुल केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में हारकर बाहर हो गई। हालांकि अंक तालिका में अब भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पांचवें नम्बर पर है लेकिन इस टीम के मैच पूरे हो गए हैं। केएल राहुल ने व्यक्तिगत रूप से काफी बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन शुरुआत में उन्हें जीत नसीब नहीं हुई जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि हम दबाव में थे और स्कोर नहीं बना पाए।केएल राहुल ने कहा कि यह बहुत ही सरल है। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। बड़े दबाव का खेल था और हमने बोर्ड पर 180-190 की उम्मीद की, दुर्भाग्य से हम दबाव नहीं झेल पाए और एक बड़ा स्कोर हासिल नहीं किया। निराशजनक है लेकिन आईपीएल ऐसे ही चलता है। हमारे पास पहले हाफ में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं थे। टीम को अभी भी लगा कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे।केएल राहुल की पूरी प्रतिक्रियाकिंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने कहा कि हम गेंदबाजी के साथ कई बार पेचीदा थे और (आईपीएल के) पहले हाफ में बल्लेबाजी एक साथ नहीं हुई, हमने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और वास्तव में गर्व है कि हमने खुद को शीर्ष चार में आने का मौका दिया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज और कल का मैच हमारे रास्ते पर नहीं चला लेकिन टीम पर गर्व है। उम्मीद है कि अगले साल फिर से मजबूत होकर आएँगे और इस साल को भूल जाएंगे। यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हमारी हाथ में बहुत सारे गेम थे लेकिन हम लाइन पर नहीं पहुंच सके। हमें खुद को ही दोष देना है।#DefinitelyNot the end we were hoping for...#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #CSKvKXIP pic.twitter.com/tQ7vSH1AsS— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) November 1, 2020गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब की हार के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रास्ता आसान हुआ है। उनकी नेट रेन रेट अच्छी है। इसके अलावा केकेआर और राजस्थान रॉयल्स भी दौड़ में हैं।