केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने खेल को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी करने वाले राहुल ने कहा है कि मैं बोलता नहीं हूँ इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे अंदर भूख या उत्साह नहीं है। राहुल ने कहा कि मैं ऐसा आदमी नहीं हूँ जो अपने खेल से ऐसा दिखाने का प्रयास करे।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर केएल राहुल ने कहा कि मैंने बड़े होते हुए महान खिलाड़ियों को देखा है। उन्होंने हमेशा आपके अच्छे और बुरे दिनों में संतुलित रहने के महत्व पर जोर दिया है। मैं हमेशा वह भूख रखने का प्रयास करता हूँ। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपने खेल में इसे दिखाने की कोशिश करे। मैं ज्यादा एक्सप्रेस नहीं करता इसलिए लोग सोचते हैं कि मुझमें उत्साह और आक्रामकता नहीं है। सबका व्यक्तित्व अलग है और सबका गेम खेल खेलने का तरीका अलग है। मैं ऐसा हूँ और मैं ऐसा ही रहा हूँ तथा आगे भी रहूँगा। यह मेरा व्यक्तित्व है। जितना अधिक मैं खुद के प्रति सच्चा रहता हूं, खुद पर विश्वास होता है, अगर बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होता है, तो मुझे ऐसा लगता है कि इससे मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा करने का सबसे अच्छा मौका मिलता है।केएल राहुल पर उठे थे सवालइंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा था और वह बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रहे थे। केएल राहुल दो बार बिना खाता खोले भी आउट हो गए थे। इसके बाद उनके खेल को लेकर कई तरह की बातें उठी थी।🗣️🗣️ "Learn from the hard days and get back stronger."Ahead of the second @Paytm #INDvENG ODI, @klrahul11 decodes his mindset. #TeamIndia pic.twitter.com/AE3uCaJ67c— BCCI (@BCCI) March 25, 2021हालांकि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए आलोचकों को जवाब दिया और नाबाद 62 रन बनाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 66 रनों के अंतर से जीता था।