ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर चुने गए केएल राहुल अपनी इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। केएल राहुल ने एमएस धोनी के जाने के बाद टीम में उनकी जगह को भरना मुश्किल बताया और बताया कि किस तरह धोनी ने विकेटकीपरों के लिए एक अलग ही रास्ता बनाया है। एमएस धोनी ने इस साल अगस्त में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। केएल राहुल के ऊपर इस दौरे में वनडे और टी20 सीरीज में विकेटकीपर का महत्वपूर्ण रोल निभाने की जिम्मेदारी होगी। राहुल इस दौरे पर टीम इंडिया के वनडे और टी20 में उपकप्तान भी हैं।
केएल राहुल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "निश्चित तौर पर एमएस धोनी की टीम में कोई जगह नहीं ले सकता, उन्होंने दिखाया है कि किस तरह से विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका को सही तरह से निभाना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं स्पिन गेंदबाजों को बताऊंगा कि उन्हें अलग-अलग विकेटों पर किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए। विकेटकीपरों की यह जिम्मेदारी होती और मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने एक सीरीज में यह भूमिका निभाई भी है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी यह कर सकता हूँ। "
आईपीएल में विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल पिछले कुछ समय से विकेटकीपिंग की भूमिका को शानदार तरीके से निभा रहे हैं। इस आईपीएल के सीजन में भी वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आये थे। राहुल ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और ऑरेंज कैप भी जीती थी।
टीम इंडिया को एमएस धोनी का विकल्प अभी तक नहीं मिला है और टीम ने कई खिलाड़ियों को भी आजमाया लेकिन अभी तक कोई भी इस भूमिका में फिट नहीं बैठा। राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुद को विकेटकीपर के रूप में साबित करने का मौका होगा और आगे आने वाले मैचों के लिए राहुल भी अपना दावा भी मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
Published 26 Nov 2020, 20:22 IST