चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (BAN vs IND) में भारतीय टीम ने धाकड़ खेल दिखाया और बांग्लादेश के खिलाफ अपनी वनडे की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में मेजबान टीम को सस्ते में निपटाने का काम किया। भारत ने इशान किशन के दोहरे शतक और और विराट कोहली के शतक की मदद से बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम दो सौ का भी स्कोर नहीं पार कर पाई। भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद कप्तान केएल राहुल संतुष्ट नजर आये और कुछ अहम बातों का भी जिक्र किया।
भारत की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में केएल राहुल ने कहा,
हमारी टीम से यही उम्मीद थी। विराट और इशान ने अच्छे से सेट-अप किया। स्कोर से हमारी शुरुआत का पता नहीं चलता। इशान ने दोनों हाथों से मौके को लपका। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने भी अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और उनका मार्गदर्शन किया।
राहुल ने आगे गेंदबाजों को लेकर भी बात की और कहा,
आप जानते हैं कि बल्लेबाज तेज खेलने का प्रयास करेंगे और आपको विकेट मिलेंगे। ज्यादा मदद नहीं मिली। हमने कुछ मौके लपके। प्रदर्शन से हम बहुत खुश हैं। हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं। अभी भी बेहतर करने का प्रयास करें। दुर्भाग्य से पहले दो मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हम टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास लाना चाहेंगे।
लिटन दास ने की इशान किशन की तारीफ
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपनी टीम की हार के बाद इशान किशन की तारीफ की जिन्होंने अकेले दम पर बांग्लादेश के गेंदबाजों पर धावा बोला था। लिटन ने कहा,
जिस तरह से इशान और विराट ने बल्लेबाजी की, उससे हमें मैच गंवाना पड़ा। जिस तरह से इशान ने बल्लेबाजी की, उन्हें सलाम। हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन इस विकेट पर कोई रास्ता नहीं था। अगर हम 330-340 का पीछा कर रहे होते तो यह एक अलग खेल होता। वे एक अच्छी साइड हैं। हमने अच्छी क्रिकेट खेली और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।