मैंने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दोनों टेस्ट मैच देखे और मुझे काफी मजा आया, भारतीय कप्तान की बड़ी प्रतिक्रिया

India Nets Session
केएल राहुल ने इंग्लैंड टीम की काफी तारीफ की

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए दो टेस्ट मैचों को लेकर भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने ये दोनों ही टेस्ट मैच देखे और इंग्लैंड ने जिस तरह के एप्रोच के साथ इन मुकाबलों में खेला उसे देखकर काफी मजा आया।

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 26 रनों की रोमांचक जीत हासिल की। रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी मेहमान टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब कराची में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टेस्ट टीम टीम 17 सालों के बाद पाकिस्तान टूर पर गई है और टेस्ट सीरीज जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड के एप्रोच से प्रभावित नजर आए केएल राहुल

इंग्लिश टीम की खास बात ये रही कि उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। खासकर पहले टेस्ट मैच में उन्होंने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इंग्लैंड टीम के एप्रोच की काफी तारीफ की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

इंग्लैंड की टीम जिस तरह से खेल रही है वो काफी एक्साइटिंग है। मैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इन दो टेस्ट मैचों को देख रहा था। जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेली गई उसका मैंने काफी लुतफ उठाया। काफी आक्रामक और निडर एप्रोच इंग्लैंड ने अपनाया। उनके लिए यही तरीका काम करता है और हर एक टीम का अपना खेलने का स्टाइल होता है। जो टीमें अच्छा कर रही हैं उनसे आप कुछ ना कुछ जरूर सीख सकते हैं। हालांकि आप हमेशा उसी एप्रोच के साथ हर जगह नहीं खेल पाएंगे। परिस्थितियों के हिसाब से आपको खेलना होगा।

आपको बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतने बेहद जरूरी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now