KL Rahul Shares IPL Journey: केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरू 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले हुए की थी। इस उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ बिताए मजेदार पलों के बारे में खुलकर बात की है। एक सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद राहुल 2016 में फिर से आरसीबी का हिस्सा बन गए थे। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि बेंगलुरु के फैंस मुझे कन्नड़ बॉय के तौर पर जानते हैं।
मैंने 2016 में RCB में काफी एन्जॉय किया- केएल राहुल
केएल राहुल ने कहा, 2016 में जब मैं आरसीबी की टीम में फिर से शामिल हुआ, तो मैंने काफी एन्जॉय किया था। यह एक फैरीटेल की तरह हो सकता था। बेंगलुरु मेरा घर है और वहां के लोग मुझे एक कन्नड़ लड़के के रूप में जानते हैं।'
आईपीएल 2017 में चोटिल होने की वजह से राहुल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे और फिर 2018 से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था। पंजाब के लिए भी राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में राहुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
वर्तमान में खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ने कहा कि वह हमेशा से ही जुझारू रहे हैं और हमेशा अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करते रहे हैं। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा,
मैं हमेशा से ही ऐसा व्यक्ति रहा हूं जिसने बहुत मेहनत की है और मैं वापसी का रास्ता खोज लूंगा। मैं अपने क्रिकेट को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटा हूं। मैं किसी भी भूमिका या किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं।
गौरतलब हो कि LSG ने केएल राहुल को आईपीएल 2025 के लिए अपने साथ बरकरार नहीं रखा है। राहुल बल्ले से खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी चाहते थे और नए सिरे से मैदान में उतरना चाहते थे।
राहुल जब से रिलीज हुए तब से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह आईपीएल 2025 में फिर से आरसीबी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। राहुल के इस बयान से बड़ा हिंट मिल रहा है कि इन खबरों में कुछ तो सच्चाई जरूर है। हालांकि, असली तस्वीर तो मेगा ऑक्शन के दौरान ही साफ होगी जो कि 24 और 25 नवंबर को होगा।