RCB में शामिल होना चाहते हैं केएल राहुल! मेगा ऑक्शन से पहले तोड़ी चुप्पी; होगा बड़ा बदलाव? 

केएल राहुल पहले भी RCB का हिस्सा रह चुके हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@RCBTweets)
केएल राहुल पहले भी RCB का हिस्सा रह चुके हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@RCBTweets)

KL Rahul breaks silence on rumours to join RCB: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों के दूसरी टीम में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें एक नाम स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का भी है, जो मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और टीम के कप्तान भी हैं। हालांकि, कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही हैं कि राहुल अब किसी दूसरी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में उनके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी शामिल होने के कयास भी लग रहे हैं। अब इसको लेकर राहुल का रिएक्शन भी सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ही की थी और कुछ सीजन टीम के साथ रहे। हालांकि, 2018 में उन्हें रिलीज कर दिया गया और वह पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए। इसके बाद, आईपीएल 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने साइन किया और अपना कप्तान भी बनाया। राहुल ने एलएसजी के साथ पहले ही सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए और टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही। वहीं, दूसरे सीजन भी लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

LSG करेगी केएल राहुल को रिलीज?

हालांकि, आईपीएल 2024 का सीजन केएल राहुल की टीम के लिए खास नहीं रहा और लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इस दौरान राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद, टीम के मालिक संजीव गोयनका को मैदान पर ही राहुल के ऊपर भड़ास निकले देखा गया था। तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि राहुल को रिलीज किया जा सकता है या फिर वह खुद किसी दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, कुछ समय पहले जब गोयनका से राहुल को रिटेन करने के सम्बन्ध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस खिलाड़ी को फैमिली बताया था लेकिन स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा था।

केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने को लेकर क्या कहा?

इन्हीं अटकलों के बीच, केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक फैन उनसे आरसीबी में संभावित वापसी को लेकर सवाल करता है और फिर राहुल जवाब देते हैं। राहुल ने कुछ ऐसा जवाब दिया है, जिसने अटकलों को बढ़ाने का काम किया है। फैन उनसे कहता है कि मैं आरसीबी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं बहुत लंबे समय से आरसीबी को फॉलो कर रहा हूं, और आप आरसीबी में पहले खेल चुके हैं, और अब निश्चित रूप से अफवाहें हैं। मैं सिर्फ यही कामना और प्रार्थना कर रहा हूं कि आप आरसीबी में आएं और यहां रॉक करें। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications