सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) बाकी बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। के एल राहुल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से अब वो इस दौरे से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि के एल राहुल को बाएं कलाई में चोट लगी है। वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान इंजरी का शिकार हो गए। उनको पूरी तरह से ठीक होने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज
के एल राहुल एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे
के एल राहुल अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी रवाना होंगे जहां उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले से ही मौजूद हैं। ये दोनों दिग्गज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान ही चोटिल हुए थे।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो इस टेस्ट सीरीज में वो लगातार चोट से जूझते रहे हैं। इशांत शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर ही नहीं पाए थे। वहीं पहले टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी तो दूसरे मुकाबले के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गए थे। अब के एल राहुल भी उसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि नेट प्रैक्टिस के दौरान पृथ्वी शॉ और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी चोटिल हुए थे। हालांकि इनकी चोट इतनी गहरी नहीं थी और कुछ देर बाद इन्होंने मैदान में वापसी कर ली था। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं और उनके तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी