KL Rahul vs Sarfaraz Khan: 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी सिर्फ चेन्नई में होने वाले मुकाबले के लिए ही स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कुछ नए प्लेयर्स अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 को लेकर भी अभी से काफी ज्यादा चर्चा शुरू हो चुकी है। बल्लेबाजी क्रम में ज्यादातर स्पॉट फिक्स हैं लेकिन एक स्थान के लिए केएल राहुल और सरफराज खान के बीच टक्कर हो सकती है।
हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेन्नई में होने वाले मुकाबले में केएल राहुल को सरफराज खान की तुलना में पहले मौका मिलेगा। इसको लेकर कुछ फैंस में नाराजगी भी है। ऐसे में हम आंकड़ों के लिहाज से जानने के प्रयास करेंगे कि कौन सा बल्लेबाज सही मायने में जगह पाने का दावेदार है।
केएल राहुल बनाम सरफराज खान
कर्नाटक के केएल राहुल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत लगभग एक दशक पहले यानी 2014 में की थी। हालांकि, 10 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने में नाकाम रहे हैं। हमेशा उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात होती रहती है। आंकड़े भी उनकी प्रतिभा से न्याय नहीं करते। राहुल ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 50 मैच खेले हैं और 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्शतकीय पारियां आईं। वहीं, सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट रनों का अंबार लगाने के बाद इसी साल की शुरुआत में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक भी जड़ा था। उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 50 की औसत से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 200 रन बनाए हैं।
अगर इन दोनों बल्लेबाजों के दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले राउंड के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो केएल राहुल ज्यादा प्रभावित करने में सफल रहे। राहुल ने दो पारियों में क्रमशः 37 और 57 का स्कोर बनाया। उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक तब बनाया, जब उनकी टीम लगातार विकेट खो रही थी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वहीं, सरफराज पहली पारी में सिर्फ 9 रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज से 46 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
प्लेइंग 11 में किसे मिलेगी जगह?
मीडिया रिपोर्ट में दावे के मुताबिक, केएल राहुल ही प्लेइंग 11 में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं, जो काफी हद तक सही भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल ने चोटिल होकर बाहर होने से पहले दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन शतक जड़ा था और फिर अपने अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भी 87 रन की पारी खेली थी। इसी वजह से उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है और उनका अनुभव भी काफी ज्यादा है, जो बांग्लादेश के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है।