सरफराज खान के छोटे भाई की टीम इंडिया में होगी एंट्री! केएल राहुल को लेकर बड़ा फैसला

मुशीर खान और केएल राहुल (Photo Credit - @VijayCricketFan/Getty)
मुशीर खान और केएल राहुल (Photo Credit - @VijayCricketFan/Getty)

Musheer Khan Will Tour Australia : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ये खबर दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के साथ जुड़ी हुई है। इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को लेकर भी अहम अपडेट सामने आया है।

Ad

मुशीर खान की अगर बात करें तो दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए 373 गेंद पर 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 181 रन बनाए थे। उन्होंने निचले क्रम में नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 205 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इसी वजह से जिस टीम ने एक समय 94 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे, वो टीम 321 रन बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि दूसरी पारी में जरूर वो खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत इंडिया बी ने शानदार जीत हासिल की थी।

मुशीर खान ऑस्ट्रेलिया टूर पर होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

मुशीर खान की इस पारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। मुशीर को बांग्लादेश सीरीज में तो चांस नहीं मिला लेकिन खबर है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए उन्हें इंडिया ए की टीम में जरूर शामिल किया जा सकता है। इसका मतलब कि मुशीर खान टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे और अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर सीनियर टीम में भी जगह मिल सकती है।

Ad

केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह

वहीं केएल राहुल को लेकर खबर यह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। इसकी बजाय केएल राहुल पर भरोसा जताया जा सकता है। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा। इससे संकेत मिलता है कि अश्विन और जडेजा का पहले मैच में खेलना तय है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications