KL Rahul Ruled out of England Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाने के बाद अब टीम इंडिया अपनी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज केएल राहुल इन आठों मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से केएल राहुल को दिया जाएगा आराम
बता दें कि राहुल हाल ही में टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। उन्होंने सीरीज के पांचों मुकाबले खेले थे और बल्ले से प्रभावित करने में भी कामयाब हुए थे। ये दौरा काफी लम्बा था और आने वाले समय में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। टीम मैनेजमेंट मानना है कि राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तरोताजा होने का मौका मिलना चाहिए। यही वजह है कि राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में आराम देने का अहम फैसला लिया गया है।
दाएं हाथ का ये अनुभवी बल्लेबाज अब चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए टीम में वापसी करेगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। राहुल ने पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत के बाद जरूरत पड़ने पर राहुल फिर से विकेटकीपिंग ग्लव्स पहन सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान को चुनौती देगी। ये महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये मैच 2 मार्च को खेला जाना है। ये तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है, तो ये दोनों मैच भी दुबई में आयोजित होंगे।