Fan Compare KL Rahul And Virat Kohli Look: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में केएल राहुल का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। हर कोई राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वह कभी नंबर चार, तो कभी तीसरे नंबर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्लेऑफ की रेस में इस समय काफी आगे निकल चुकी दिल्ली को यहां तक पहुंचाने में राहुल का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अभी भी टॉप 4 में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम को कुछ और मैच जीतने जरूरी होंगे।
इसी बीच केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल की तस्वीर देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने केएल राहुल को विराट कोहली से कंपेयर करते हुए खास बात कही है।
केएल राहुल का दिखा स्टाइलिश लुक
गुरुवार शाम केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने केएल राहुल को विराट कोहली से कंपेयर करते हुए कहा कि मानों या ना मानों लेकिन केएल राहुल विराट कोहली से ज्यादा स्मार्ट लगते हैं। फैंस अक्सर विराट कोहली को केएल राहुल से कंपेयर करते रहते हैं। केएल राहुल सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनकी हर पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। केएल राहुल के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 22.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि केएल राहुल हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। आईपीएल की शुरुआत में ही राहुल को यह खुशखबरी मिली थी। केएल राहुल की बेटी का नाम इवारा है। केएल राहुल केएल राहुल ने अपने जन्मदिन पर अपनी बेटी का नाम बताया था, जिसका मतलब होता है 'ईश्वर का उपहार'। हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।