केएल राहुल की भारतीय कोच ने जमकर की तारीफ, बताया स्टार खिलाड़ी क्यों है खास

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Sitanshu Kotak praises KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में केएल राहुल पर टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भरोसा दिखाया है और उन्होंने काफी हद तक अपनी भूमिका से न्याय भी किया है। कई लोगों ने उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने को लेकर सवाल खड़ा किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज कोच सितांशु कोटक का मानना है कि यह बल्लेबाज उस पोजीशन के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है। कोटक ने राहुल की जमकर तारीफ की और उनकी खासियत भी बताई है।

Ad

केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन उसके बाद से उन्हें इस पोजीशन पर खेलने का मौका नहीं मिला। राहुल को लगातार नंबर 6 पर खिलाया गया और अब यह सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जारी है। सितांशु कोटक ने इसे टीम हित में बताया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए, कोटक ने राहुल की अनुकूलता और टीम की जरूरतों के आधार पर अपने खेलने के तरीके को बदलने की इच्छा की सराहना की।

केएल राहुल की तारीफ में क्या बोले सितांशु कोटक

सितांशु कोटक ने केएल राहुल को लेकर कहा:

"वह ऐसा व्यक्ति है जो ओपन कर सकता है, नंबर 4 या 5 पर भी खेल सकता है और जो नंबर 6 के हिसाब से खेल रहा है। वह अच्छी तरह से अनुकूलित होता है, और अपनी भूमिका में बहुत खुश है। जब वह उस नंबर पर प्रदर्शन करना शुरू करता है, तो यह स्पष्ट रूप से उसकी मदद करता है, क्योंकि यह एक अलग स्थिति है जिसमें वह जा रहा है। यह टीम के लिए भी बहुत अच्छा है। लेकिन मैंने उससे जो भी कहा है, वह टीम की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खुश है और वह ऐसा कर रहा है।"

केएल राहुल नंबर 5 पर काफी सफल रहे हैं लेकिन अब टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी नई पोजीशन में अच्छा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राहुल ने 34 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और छक्के के साथ मैच खत्म कर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया। अब फाइनल में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications