श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज ने जमकर किया बल्लेबाजी का अभ्यास, देखें वीडियो 

केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - बीसीसीआई)
केएल राहुल - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - बीसीसीआई)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का फॉर्म खराब चल रहा है। उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वो किसी भी मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अब वो श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ शुरू होने वाले वनडे सीरीज की तैयारी में लग गए हैं। केएल राहुल ने नेट्स में प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है।

केएल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए नेट सेशन का वीडियो साझा किया है। केएल के लिए 2022 का साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। शुरुआत में उनका लगभग आधा साल चोट की वजह से खराब हो गया। वहीं वापसी के बाद, एक-दो पारी को छोड़कर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

उन्होंने कुछ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, लेकिन एक भी पारी भारत के जरूरी मैचों में नहीं आई है। इसके अलावा फैन्स उनकी आलोचना इस बात के लिए भी कर रहे हैं कि खेल के दौरान उनका इंटेंट बिल्कुल भी अटैकिंग नहीं होता है।

केएल राहुल ने पिछले साल 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने मात्र 17.12 की औसत से सिर्फ 137 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था, और उनका बेस्ट स्कोर भी सिर्फ 50 ही था।

वनडे मैचों की बात करें तो केएल ने पिछले साल 10 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.88 की औसत से सिर्फ 251 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए और 73 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

टी-20 फॉर्मेट में राहुल ने 2022 में 16 मैच खेले, जिसमें 28.93 की औसत से 434 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 62 रहा था।

क्या ओपनिंग करेंगे केएल राहुल?

अब देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में केएल राहुल से ओपनिंग कराई जाती है या नहीं। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में शुभमन गिल और इशान किशन का भी विकल्प मौजूद है। वहीं केएल राहुल ने नंबर 5 पर भी कई बार शानदार पारियां खेली हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि केएल राहुल को किस पोजीशन पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है।

Quick Links