IND vs BAN: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को मौका दिया है। नितीश रेड्डी और मयंक यादव इसका फायदा उठाने में भी सफल रहे हैं। टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों को आसानी से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। मेन इन ब्लू के प्रदर्शन को देखकर लगा रहा है कि अब टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पक्की हो गई है।
ऐसे में हो सकता है कि कई प्रमुख खिलाड़ी अब दोबारा से टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उन्हें सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बस खेलने का मौका मिलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
3. शार्दुल ठाकुर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारत की टी20 टीम से बाहर हुए ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। शार्दुल अब 32 वर्ष के हो गए हैं और लम्बे समय से टीम से बाहर भी चल रहे हैं। शार्दुल ने अब तक 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 33 विकेट लेने में सफल हुए हैं। शार्दुल की टी20 टीम में वापसी की उम्मीदें ना के बराबर हैं।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर टी20 फॉर्मेट में हमेशा अपने स्ट्राइक रेट को लेकर फैंस के निशाने पर रहते हैं। वहीं, अय्यर मिले मौकों को भुनाने में भी सफल नहीं हो पाते। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से उनकी टी20 टीम में वापसी नहीं हुई है। अय्यर ने अब तक खेले 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।
1. केएल राहुल
केएल राहुल का काफी पहले से भारत की टी20 टीम से पत्ता कट चुका है। उन्हें पिछले लम्बे समय से भारत के टी20 स्क्वाड में नहीं चुना जाता। राहुल ने भी अपना फोकस टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर कर दिया है। राहुल ने अब तक खेले 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।