SA vs IND : दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले केएल राहुल ने NGO के बच्चों के साथ बिताया समय, खास कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: KL Rahul Instagram
Photo Courtesy: KL Rahul Instagram

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर हैं। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अब दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे। राहुल को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। वह कुछ समय बाद इस दौरे के लिए वहां पहुचंगे। इस बीच राहुल ने विपला फाउंडेशन के बच्चों के साथ मुलाकात करके उनके साथ समय बिताया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

बता दें कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में केएल राहुल का फॉर्म काफी शानदार रहा था। टूर्नामेंट में उन्होंने 400 से अधिक रन बनाये थे और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। राहुल ने प्रोटियाज दौरे के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

इस बीच 7 दिसंबर, गुरुवार को 31 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर 35 साल पुराने एनजीओ विपला फाउंडेशन के बच्चों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा,

महिलाओं और बच्चों को बेहतर जीवन देने में मदद करने के प्रति 35 वर्षों की अटूट प्रतिबद्धता, सचमुच प्रेरणादायक। अब विपला फाउंडेशन के साथ जुड़कर अपना योगदान देने का अवसर पाकर मैं बहुत आभारी हूं।

गौरतलब है कि राहुल भी अब इस फाउंडेशन के साथ जुड़ गए हैं। अनाथ बच्चों और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने में अब उनका भी योगदान रहेगा।

क्रिकेट की बात करें, तो राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में वो टीम की कमान सँभालते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस दौरे पर भी राहुल का वर्ल्ड कप वाला फॉर्म देखने को मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now