DC vs MI Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के 18वें एडिशन में रविवार को एक बार फिर से डबल हेडर का डबल डॉज देखने को मिलेगा। जहां सुपर संडे की एक सुपरहिट आर्च राइवल शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले के उम्मीद है। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
आईपीएल के इस एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर को लेकर फैंस भी काफी एक्साइडेट हैं। अक्षर पटेल की सेना इस मैच में हार्दिक की पलटन के खिलाफ खेलने उतरेगी। मैच में जहां दिल्ली कैपिटल्स जीत के रथ पर सवार है तो वहीं मुंबई इंडियंस को फिर से जीत की राह पर लौटने का इंतजार है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3.कुलदीप यादव
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम के इस प्रदर्शन में गेंदबाजों का खास हाथ रहा है। जिसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिल रहा है। कुलदीप यादव काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। वो अब अपने होम ग्राउंड में खेलने को तैयार है। जहां कुलदीप यादव से फिरकी से कमाल करने की उम्मीदें हैं। कुलदीप यादव की फॉर्म को देखते हुए उन्हें आप इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2.सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी निराशाजनक साबित हो रहा है। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस टीम के लिए अब तक के सीजन में मोस्ट रन गेटर बने हुए हैं। सूर्या का बल्ला एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाका कर सकती है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को आप इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान चुन सकते हैं।
1.केएल राहुल
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में पूरे उफान पर नजर आ रहा है। केएल राहुल इस बार बदली हुई टीम के साथ खेल रहे हैं। लेकिन उनके इंटेंट में कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें 2 बड़े पचास लगा चुके हैं। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने एकतरफा प्रदर्शन किया था। ऐसे में आप उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तान बना सकते हैं।