IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने किये मां मूकाम्बिका के किए दर्शन, सामने आई तस्वीर 

Neeraj
केएल राहुल मंदिर में दर्शन के दौरान (PIC: Twitter)
केएल राहुल मंदिर में दर्शन के दौरान (PIC: Twitter)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में दिखेंगे। इस सीरीज के आगाज से पहले राहुल कर्नाटक के कोल्लूर में मां मूकाम्बिका देवी के दर्शन करने पहुंचे।

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल बुधवार, 17 जनवरी को मां मूकाम्बिका का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बढ़िया प्रदर्शन की कामना की।

बता दें कि यह मंदिर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। इस मंदिर में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग दर्शन को पहुंचते हैं। ये मंदिर माँ शक्ति को समर्पित है, जिनकी पूजा श्री मूकाम्बिका के नाम से होती है। मंदिर से राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा होगा। इसके बाद 2 फरवरी से विशाखपट्नम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से, चौथा टेस्ट रांची में 23 फरवरी से जबकि 5वां व अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है।

31 वर्षीय राहुल आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एक्शन में दिखे थे। वनडे सीरीज में उनकी कप्तानी में टीम ने प्रोटियाज टीम को 2-1 से हराया था। विराट कोहली के बाद राहुल दूसरे भारतीय कप्तान रहे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में शिकस्त दी।

इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने विकेटों के पीछे भी बेहतरीन काम किया था। सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now