Delhi Capitals best captaincy option: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। आगामी सीजन के लिए लगभग सभी टीमों के कप्तान के नाम फाइनल हो चुके हैं। हालांकि, अब भी कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है। दिल्ली कैपिटल (DC) भी इनमें से एक ऐसी टीम है जिसके कप्तान का नाम अब तक सामने आ पाया है। ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद DC को अब एक नए कप्तान की जरूरत है। उनके पास केएल राहुल और फाफ डू प्लेसी के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाज हैं जिनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। आइए आंकड़ों की मदद से समझने की कोशिश करते हैं कि DC के लिए इन दोनों में से बढ़िया कप्तान कौन हो सकता है।
IPL में डू प्लेसी और राहुल की कप्तानी के आंकड़े
डू प्लेसी ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है। कुल मिलाकर 41 IPL मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 21 मैचों में जीत दिलायी है। IPL में कप्तान के रूप में उनका जीत का प्रतिशत 51.22 रहा है। RCB की कप्तानी में प्लेसी काफी सफल रहे थे और तीन में से दो सीजन में टीम को प्लेऑफ तक ले गए थे।
राहुल की बात करें तो उन्होंने अब तक प्रमुख रूप से पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है। पंजाब के कप्तान के तौर पर वह अधिक सफल नहीं रहे थे। हालांकि, LSG को तीन में से दो सीजन में उन्होंने प्लेऑफ तक पहुंचाया था। कुल मिलाकर 64 IPL मैचों में कप्तानी करने के बाद वह अपनी टीम को 32 में जीत दिला चुके हैं। उनका जीत प्रतिशत 50 रहा है।
कप्तान के तौर पर दोनों की बल्लेबाजी
कप्तान के तौर पर डू प्लेसी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और लगभग 37 की औसत के साथ 1473 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका स्ट्राइक-रेट भी 146 के करीब रहा है।
राहुल ने कप्तान के तौर पर और भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने लगभग 49 की औसत के साथ 2691 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक और तीन शतक निकले हैं। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 135 से कम का रहा है।