KL Rahul vs Harry Brook after 21 ODIs: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में दोनों ही टीमों से दो स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। इंग्लैंड के लिए जहां हैरी ब्रूक खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे तो वहीं भारत के लिए केएल राहुल ने नौ गेंदों पर दो रन बनाए थे। टी-20 सीरीज में भी ब्रूक का बल्ला नहीं चला था, लेकिन उनसे वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद थी। हालांकि, पहले मुकाबले के दौरान उनकी वापसी नहीं हो पाई। कटक में होने वाले दूसरे वनडे में ये दोनों ही बल्लेबाज वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। इससे पहले आइए जानते हैं 21 वनडे मैचों के बाद इन दोनों में कौन बेहतर था।
केएल राहुल और हैरी ब्रूक के 21 वनडे मैचों के बाद के आंकड़े
केएल राहुल ने अब तक के अपने वनडे करियर में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 78 वनडे मैचों में 48.35 की औसत के साथ 2853 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सात शतक के अलावा 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। हालांकि, उनके वनडे करियर की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी। भारत के लिए खेले पहले 21 वनडे मैचों में उनके बल्ले से केवल 592 रन निकले थे। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए ब्रूक ने अपने करियर की शुरुआत में ही धमाका किया है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 719 रन बना दिए हैं।
राहुल ने भारत के लिए खेले पहले 21 वनडे मैचों में 37 की औसत और 77.39 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। ब्रूक ने अब तक अपने रन 37.84 की औसत और 106.36 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। पहले 21 मैचों में राहुल के बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक निकले थे तो वहीं ब्रूक अब तक पांच अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। राहुल ने जहां अपना शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था तो वहीं ब्रूक का शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
25 साल के ब्रूक के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही है और वो कोशिश करेंगे कि इसे एक सफल करियर में बदल ले जाएं। इसका अच्छा उदाहरण राहुल का करियर हो सकता है जिन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद काफी सफलता हासिल की है।