KL Rahul-Athiya Shetty marriage unseen pictures: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने दो साल पहले 23 जनवरी 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। शादी के तीसरे साल में यह कपल एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाला है।
केएल राहुल अपनी वाइफ के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों का प्यार भरा बॉन्ड सोशल मीडिया पर भी बखूबी देखा जाता है। वहीं, आज के इस खास मौके पर अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लुटाया प्यार
अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह राहुल को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर पर प्यार जताते हुए लिखा, "Happy to 2 my forever" (आगे हार्ट इमोजी और नजरबट्टू की इमोजी शेयर की है)। वहीं, दूसरी स्टोरी पर भी अथिया ने शादी की एक और तस्वीर शेयर की है। तीसरी स्टोरी में अथिया शेट्टी ने अपने भाई आहान की स्टोरी को रीशेयर किया है, जिसमें आहान शादी की रस्म (जो रस्म शादी के दौरान दुल्हन का भाई करता है) को निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
इंटिमेट तरीके से हुई थी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी
अथिया और केएल राहुल ने इंटिमेट तरीके से शादी की थी। कपल की शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। यहां तक कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो लीक ना हों, इसके लिए सभी लोगों के फोन के कैमरे पर स्टीकर लगाए गए थे।