मंगलवार को काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास मैच में केएल राहुल विकेट के पीछे जिम्मेदार संभालेंगे। ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) फ़िलहाल टीम में बायो बबल में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट आने वाली है। ऋषभ पन्त को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में भेजा गया था।
ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानन्द गरानी के सम्पर्क में आने के बाद साहा को आइसोलेशन में भेजा गया था। गरानी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऋद्धिमान साहा को अभी 24 जुलाई तक आइसोलेशन में ही रहना है। दोनों विकेटकीपरों की अनुपलब्धता पर केएल राहुल के पास अभ्यास मैच में कीपिंग की जिम्मेदारी है।
आईएएसएस से बातचीत में बीसीसीआई ने पुष्टि करते हुए कहा कि केएल राहुल काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की तरफ से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ऋषभ पन्त की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें टीम के बायो बबल में शामिल होने की अनुमति देगी। ऋषभ पन्त को कोरोना टेस्ट के अलावा कार्डियक टेस्ट से भी गुजरना होगा। भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर मुश्किलें ज्यादा रही हैं। शुभमन गिल चोट के कारण शुरुआती टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर टीम के साथ हैं। अग्रवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अन्य कोई ओपनर टीम में नहीं है।
टीमें
भारत
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।
काउंटी सलेक्ट इलेवन
विल रोड्स (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम एस्पिनवेल, एथन बैम्बर, जेम्स ब्रैसी, जेम्स कार्सन, जैक चैपल, हसीब हमीद, लिंडन जेम्स, जैक लिबी, क्रैग मिल्स, लियाम पैटरसन वाईट, जेम्स रेव, रॉब याट्स।