रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीज़न में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने इस साल आईपीएल में 919 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और कुछ अर्धशतक भी शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैसकोट, मिस्टर नाग्स से बात करते हुए कोहली ने अपने ज़बरदस्त ताकत का राज़ का खुलासा इशारों इशारों मे किया। कोहली हर वक़्त मैदान पर चुस्त दुरुस्त दिखाई देते हैं और साथ ही साथ उनकी एक और सबसे बड़ी खूबी यह भी है कि वो विकेटों के बीच बड़ी तेज़ी से दौड़ लगाया करते हैं जो उनकी कामयाबी का राज़ भी है। उनके पास बेहतरीन फूटवर्क के साथ साथ आक्रमक कप्तानी भी है। कोहली ने कहा “मैं अपनी विस्फोटक शक्ति को बढ़ाने के लिए शरीर के ऊपरी हिस्से पर नहीं बल्कि अंतरतामक हिस्से पर ज़्यादा मेहनत करता हूँ”। कोहली ने अपनी इस कामयाबी और मेहनत को सफल बनाने के पीछे बैंगलोर और टीम इंडिया के कंडिशनिंग कोच मिस्टर बासु का हाथ बताया, जिन्होंने मुझे वेट लिफ्टिंग के साथ साथ बहुत सारी ऐसी ट्रेनिंग दी जिससे मैं काफी चुस्त रह सकता हूँ और विकेटों के बीच दौड़ने में भी मुझे सफलता हासिल होती है। कोहली ने मिस्टर बासु के लिए यह भी कहा “ उन्होंने मुझे शरीर के निचले हिस्से खास कर पैरों पर काम करने के लिए कहा जो मेरी ज़बरदस्त ताकत का राज़ बना”। साथ ही साथ कोहली ने ए बी डीविलियर्स की भी तारीफ की यह कहते हुए कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।