कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स को D/L नियम के आधार पर 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। जबकि प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर चुकी पुणे को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेन में हुए इस मुक़ाबले में टॉस पुणे ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। पुणे के लिए शुरुआत बेहद ख़राब रही जब इनफॉर्म बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को आंद्रे रसेल ने पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कोलकाता के गेंदबाज़ों के सामने पुणे के बल्लेबाज़ खुलकर नहीं खेल पा रहे थे और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते जा रहे थे। पुणे की ओर से सबसे ज़्यादा 33 रन जॉर्ज बेली ने बनाए। धोनी एक छोर से टिक कर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहे थे, जिस दौरान उनके और इरफ़ान पठान के बीच तालमेल में गड़बड़ी भी हुई और धोनी के ख़राब कॉल की वजह से इरफ़ान पठान को अपनी विकेट कप्तान के लिए बलिदान करनी पड़ी। कोलकाता के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी और गंभीर की बेहतरीन कप्तानी का ही असर था कि धोनी ने 22 गेंदो पर महज़ 8 रन बनाए। पुणे का स्कोर 17.4 ओवर में 103 रन था, तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया। बारिश के बाद कोलकाता को जीत के लिए 9 ओवर में डकवर्थ लुइस के आधार पर 66 रनों की दरकार थी। जिसके जवाब में अश्विन ने पहले ही ओवर में कोलकाता के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर को अपना शिकार बना लिया। लेकिन नंबर-4 पर आए युसूफ पठान ने अश्विन के अगले ओवर में 22 रन बटोरकर पुणे को मैच से बाहर कर दिया और 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता ने 8 विकेट से ये मैच जीत लिया। 18 गेंदो पर 37 नाबाद रन बनाने वाले युसूफ़ पठान को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया। स्कोर कार्ड राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स 103/6 (बेली 33, चावला 2/21) कोलकाता नाइटराइडर्स 66/2 (युसूफ़ 37*, अश्विन 2/30)