केकेआर-दिल्ली कैपिटल्स IPL 2021 के 41वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

केकेआर  की टीम के लिए यह मैच खासे मायने रखता है
केकेआर की टीम के लिए यह मैच खासे मायने रखता है

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर 16 अंक हासिल करते हुए आईपीएल में प्लेऑफ़ के लिए स्थान लगभग पक्का कर लिया है। गणितीय सिद्धांतों के तहत अब भी दिल्ली को बाहर किया जा सकता है लेकिन कोई भी टीम 16 अंकों के बाद बाहर नहीं हुई है। मंगलवार को दिल्ली और केकेआर के बीच टूर्नामेंट का 41वां मैच खेला जाना है। केकेआर के लिए जीत ज्यादा मायने रखती है।

हालंकि तालिका में टॉप 2 पर अभियान समाप्त करने के बाद दिल्ली के पास फाइनल में जाने के लिए दो मौके होंगे और वे इसे गंवाना नहीं चाहेंगे। केकेआर के लिए स्थिति खराब हुई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए दो मैचों में जीत के बाद रविवार को उन्हें चेन्नई के सामने अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। एक ओवर खराब जाने के कारण मैच चेन्नई की तरफ चला गया।

हालांकि वेंकटेश अय्यर ने यूएई लेग में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। अन्य बल्लेबाजों को कुछ ऐसा ही करने की आवश्यकता है। दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में धाकड़ कैमियो दिखाया था। गेंदबाजी में टीम संतुलित नजर आ रही है। रणनीति में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। दिल्ली के लिए केकेआर को हरा पाना आसान नहीं होने वाला है।

संभावित एकादश

केकेआर: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर,राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, लोकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पन्त, ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान।

पिच और मौसम की जानकारी

पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि शारजाह की पिच काफी धीमी है। मैदान छोटा होने के बाद भी रन बनाने में बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस बार भी कुछ वैसा ही हो सकता है। 150 रनों के स्कोर के बाद पिच पर स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। तेज गेंदबाज भी गति में मिश्रण कर कमाल दिखा सकते हैं।

KKR vs DC मैच का सीधा प्रसारण

डबल हेडर का यह पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले उज्र्स इसे वहां लाइव देख सकते हैं।

Quick Links