10 Players to register duck in 100th Test match of career: वेस्टइंडीज अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 3 जुलाई से ग्रेनेडा में खेला जा रहा है, जो वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रैथवेट के करियर का 100वां टेस्ट भी है। उम्मीद थी कि ब्रैथवेट इस मैच को अपनी शानदार बल्लेबाजी से यादगार बनाएंगे लेकिन वह पहली बार में बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए और उनका नाम अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गया है, जिन्होंने अपने करियर के 100वें टेस्ट में डक बनाया।
100वें टेस्ट की पहली पारी में कमाल नहीं दिखा पाए ब्रैथवेट
ग्रेनेडा में जारी टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं आई थी लेकिन दूसरे दिन उन्हें पारी की शुरुआत का मौका मिला। हालांकि, ओपनर क्रेग ब्रैथवेट ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता खोले बिना ही चलते बने। उन्हें जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इस तरह ब्रैथवेट पहली पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
अब उनका नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया है, जिन्होंने अपने 100 टेस्ट में शुन्य बनाया। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है, जिसमें भारत की तरफ से दिलीप वेंगसरकर, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। नीचे देखिए पूरी लिस्ट:
100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटर
दिलीप वेंगसरकर बनाम न्यूजीलैंड, 1988
एलन बॉर्डर बनाम वेस्टइंडीज, 1991
कर्टनी वॉल्श बनाम इंग्लैंड, 1998
मार्क टेलर बनाम इंग्लैंड, 1998
स्टीफन फ्लेमिंग बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
ब्रेंडन मैकुलम बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
एलेस्टेयर कुक बनाम इंग्लैंड, 2019
चेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
रविचंद्रन अश्विन बनाम इंग्लैंड, 2024
क्रेग ब्रैथवेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
क्रेग ब्रैथवेट के टेस्ट करियर पर एक नजर
क्रेग ब्रैथवेट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में अपना डेब्यू किया था और बीच में कुछ समय तक टीम के कप्तान भी रहे। अपने करियर में अभी तक ब्रैथवेट ने 100 मैचों की 192 पारियों में 5943 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।