आईसीसी द्वारा गुरुवार को जारी ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की जमकर तारीफ की है। आईसीसी टेस्ट मैच रैंकिंग्स में वेस्टइंडीज टीम ने लंबी छलांग लगाई है। कैरेबियाई टीम को दो स्थान का फायदा हुआ और अब वो दक्षिण अफ्रीका व श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर है।
वेस्टइंडीज के 84 अंक है और वो दक्षिण अफ्रीका (80) व श्रीलंका (78) से आगे पहुंच गई है। ब्रेथवेट ने कहा कि उच्च रैंकिंग की तरफ आगे बढ़ने की यह शरूआत है। ब्रैथवेट के हवाले से क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा, 'मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जिसने टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है। मेरे ख्याल से अच्छे समय आने की शुरूआत है।'
उन्होंने आगे कहा, 'एक ग्रुप में यह दर्शाता है कि हम सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं और महत्वपूर्ण है कि हम विश्वास रखे और चीजें सही तरीके से करें। हमारा ध्यान सही तैयारी और मैदान पर योजनाओं को सफल तरीके से करने पर हो। जब हम छोटी चीजें सही करेंगे और हमारा रवैया सही होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट कभी आसान नहीं तो स्काय इज द लिमिट (आकाश ही सीमा है)।'
टॉप-3 में आना है वेस्टइंडीज का लक्ष्य
बांग्लादेश के खिलाफ विदेश में 2-0 और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कड़ी मेहनत के बाद सीरीज 0-0 पर रखने से वेस्टइंडीज की वृद्धि और प्रगति आई। क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'टेस्ट रैंकिंग में आठवें से छठे स्थान पर पहुंचने के सुधार को देखकर मैं खुश हूं। यह पिछले साल बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा खेलने का नतीजा है।'
एडम्स ने आगे कहा, 'सबसे पहले हमें खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के मैदान पर प्रयास की तारीफ करनी चाहिए, जिन्होंने दबाव में रहते हुए नतीजे दिए और दूसरा उन्हें, जिन्होंने बैकग्राउंड में बिना थके काम करके कड़ी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद इनका समर्थन किया। हमारा लक्ष्य क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टॉप-3 टीम रैंकिंग में पहुंचना है, जिसके लिए हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।'
इस बीच बता दें कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर काबिज हैं। आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें वार्षिक अपडेट किया गया। इसका मतलब यह है कि 2017-18 के सभी मैच के नतीजे इस श्रेणी से हटा दिए गए हैं।
भारत को एक रेटिंग का फायदा हुआ जबकि न्यूजीलैंड की टीम दो रेटिंग अंक के फायदे के साथ भी भारत से एक अंक पीछे है।