ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते से होने वाले पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन को लेकर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर उनके मन में कोई संदेह नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। चयनकर्ताओं ने सात नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था। ज़ाचरी मैकास्की, विकेटकीपर टेविन इमलाच, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन और शामर जोसेफ जैसे नए खिलाडि़यों को टीम में शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में कावेम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स और ज़ाचरी मैक्कास्की का प्रदर्शन अच्छा रहा। ग्रीव्स ने पहली पारी में 65 रन बनाए। इसी वजह से इन प्लेयर्स को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
क्रेग ब्रैथवेट ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने की उम्मीद जताई
पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्रेग ब्रैथवेट ने कहा कि वो अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर एकदम क्लियर हैं और इसमें कोई शंका नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा प्लेयर्स के दम पर वो ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। ब्रैथवेट ने कहा,
प्लेइंग इलेवन को लेकर मैं एकदम क्लियर हूं। जिस तरह से खिलाड़ियों ने कैंप में खेला और इस टूर गेम में उनका परफॉर्मेंस जैसा रहा, उससे मैं काफी खुश हूं। अगले हफ्ते इसी समय हम वेस्टइंडीज को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन में कई सारे युवा प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम तीन खिलाड़ी इस मैच में अपना डेब्यू कर सकते हैं।