क्रुणाल पांड्या ने किया खुलासा, कैसे जॉन राइट ने दोनों भाइयों को देखा और बदल गई उनकी पूरी जिंदगी

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर उन पर पड़ी और कैसे दोनों भाईयों की जिंदगी बदल गई। दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं और जॉन राइट इस टीम के कोच रह चुके हैं। क्रुणाल ने क्रिकबज से बात करते हुए इन बातों का खुलासा किया है।

Ad

दरअसल, क्रुणाल ने कहा, 'बीते हुए दिनों की बात है। स्पीड पोस्ट जॉब के लिए सरकारी भर्ती थी और ट्रायल्स के लिए मुझे पत्र भी मिला था। मेरे पिता ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास अच्छा मौका है और तुम महीने में 15-20 लाख रुपये कमा सकते हो। इसलिए तुम्हें जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘ठीक उसी समय मुझे बड़ौदा टीम की ओर से मुश्ताक अली में खेलने के लिए ट्रायल्स भी देने जाना था। मैंने सोचा कि मैंने पिछले 2-3 साल से काफी मेहनत की है और अब मेरे पास एक नया खिलाड़ी बनने का मौका है।’

ये भी पढ़े- मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले- अगले दो साल के लिए फिर से तैयार करना चाहिए एफटीपी

इसके बाद इस खिलाड़ी ने आगे कहा, 'इसलिए मैं स्पीड पोस्ट की नौकरी करने नहीं गया। मैंने एक क्रिकेटर बनना पसंद किया। इसके बाद मैंने उस लेटर को फाड़कर दूर फेक दिया और ट्रायल्स में जाने का फैसला किया। मैंने ट्रायल्स दिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद बड़ौदा टीम के लिए मेरा चयन हो गया। हार्दिक पांड्या पहले से ही टीम में थे। सैयद मुश्ताक अली के मैच मुंबई में हुए थे।’

बता दें, टीम इंडिया का यह खिलाड़ी अभी तक 18 टी-20 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उसने 9 पारियों में 24।2 की औसत से 121 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 14 विकेट भी हासिल किए है। बात अगर आईपीएल की करें तो यहां ये खिलाड़ी 55 मैचों में 40 विकेट हासिल कर चुका है और इस दौरान उनके बल्ले से 891 रन आए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications