आईपीएल (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्रुणाल पांड्या ने कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं तो वो ऑक्शन में बोली लगाकर उन्हें खरीद सकते हैं।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। हालांकि इस सीजन से पहले दोनों ही भाइयों को टीम ने रिलीज कर दिया। हार्दिक पांड्या को तो आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने ड्रॉफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्हें अपना कप्तान भी बना दिया है। हालांकि क्रुणाल पांड्या को ऑक्शन से गुजरना होगा।
आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा और उससे पहले क्रुणाल पांड्या ने अपने भाई हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा "अगर हार्दिक मुझे टीम में चाहते हैं तो फिर ऑक्शन में खरीद सकते हैं। नहीं तो मैं किसी भी टीम में जाकर खुश रहूंगा। हमारा रिलेशन काफी अलग है। हमारी ईमानदारी और वफादारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, भले ही हम भाई हैं। जो भी नियमों के हिसाब से सही होता है उसे हम करते हैं। वो काफी सकारात्मक सोचते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वो अपने आप में एक लीडर थे।"
हार्दिक पांड्या के पास लीडरशिप क्वालिटी पहले से ही मौजूद है - क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा "हार्दिक पांड्या के पास सभी तरह की क्वालिटी है और मुझे काफी खुशी है कि उन्हें इतना बड़ा मौका मिला है। लोग उनकी लीडरशिप क्वालिटी को आगामी सीजन में देखेंगे। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तान रहें या ना रहें लेकिन टीम को लीड करना पसंद करते हैं। हालांकि मैं उनकी कप्तानी को लेकर थोड़ा नर्वस भी हूं।"