Kurnal Pandaya Signed By RCB in IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। जेद्दा में चल रहे इस मेगा इवेंट के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके थे। वहीं, मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन ऑक्शन की शुरुआत में ही कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड गए। इनमें भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। ऑलराउंडर्स के सेट में किसी भी टीम ने उनके ऊपर बोली नहीं लगाई। वह पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे।
वहीं, क्रुणाल पांड्या आईपीएल के आगामी सीजन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आरसीबी ने बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को 5.75 करोड़ में खरीदा है। गौरतलब हो कि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी क्रुणाल को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहती थी, लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी।
वाशिंगटन सुंदर बने गुजरात टाइटंस का हिस्सा
हाल के दिनों में वाशिंगटन सुंदर का नाम काफी चर्चा में रहा है। सुंदर पिछले सीजन में सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब वह गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हो गए हैं। गुजरात ने सुंदर को 3.2 करोड़ में खरीदा है। इंग्लैंड के उपयोगी ऑलराउंडर सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदने में कामयाबी हासिल की।
सीएसके ने करन को 2.4 करोड़ रूपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर मार्को यानसेन पंजाब किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं। पंजाब ने उनको 7 करोड़ में साइन किया है। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल को खरीदने ने किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
पिछले कई सीजन से नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। IPL 2025 में राणा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे। राजस्थान ने राणा को 4.2 करोड़ की राशि खर्च करके अपने दल में शामिल कर लिया है।