क्रुणाल पांड्या आईपीएल में खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मुंबई आने के बाद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने रोक दिया। क्रुणाल पांड्या के पास से कुछ अघोषित सोने की कीमती चीजें मिली है। यूएई से लौटने के बाद मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रुणाल पांड्या को रोक दिया गया।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में ट्वीट किया और बताया कि क्रिकेटर क्रुनाल पांड्या को यूएई से लौटते समय अज्ञात सोने और अन्य कीमती सामानों के कब्जे में होने के संदेह में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा रोका गया।
क्रुणाल पांड्या कर हुआ शक
मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर शक हुआ कि उनके पास तय सीमा से ज्यादा सोना है या नहीं। इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने उनके पास कीमती सामान के कागजात हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए रोका। खबरों के अनुसार क्रुणाल पांड्या के पास से सोने के कंगन और कुछ कीमती घड़ियाँ मिली है।
पांड्या से सोने के बारे में पूछताछ की जा रही थी क्योंकि एक साल से ज्यादा समय तक विदेश में रहकर आने वाले व्यक्ति को 50 हजार रूपये तक का सोना लाने की अनुमति होती है। जांच अधिकारी यही देखना चाह रहे थे कि उनके पास कितना सोना है और इसके कागजात उनके पास है या नहीं।
मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सभी को हैरान किया है। दोनों पांड्या भाइयों ने भी टीम की जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया। मुंबई की टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक अलग ही रंग में दिखाई दी थी। ग्रुप लेवल से लेकर क्वालीफायर और फाइनल हर जगह मुंबई का खेल काफी बेहतरीन रहा। यही कारण रहा कि फाइनल में भी दिल्ली के खिलाफ मुंबई को जीतने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका निभाई