क्रुणाल पांड्या की टीम को मिली ऐतिहासिक जीत, अभिमन्यु ईश्वरन का बेहतरीन शतक; श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप

Photo Credit: Krunal Pandya Instagram and X@MidnightMusinng
Photo Credit: Krunal Pandya Instagram and X@MidnightMusinng

Ranji Trophy 2024, Day 4 Report: रणजी ट्रॉफी 2024/25 के आखिरी दिन कई टीमों ने जीत का स्वाद चखा, जबकि कुछ टीमों के बीच खेले गए मैच ड्रा पर खत्म हुए। तमिलनाडु, बड़ौदा, केरल, सर्विसेज, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और विदर्भ उन टीमों में शामिल रहीं, जो मैच जीतने में सफल रहीं।

Ad

चौथे दिन का राउंड अप आप यहां आप देख सकते हैं:

एलिट ग्रुप ए

त्रिपुरा बनाम उड़ीसा

दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच बिना टॉस के रद्द कर कर दिया गया।

बड़ौदा बनाम मुंबई

Ad

इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली बड़ौदा ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 84 रन से करारी शिकस्त दी। अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले, जो टीम की हार की बड़ी वजह बने। 26 साल बाद मुंबई को बड़ौदा के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है।

जम्मू-कश्मीर बनाम महाराष्ट्र

इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ की टीम के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन जम्मू-कश्मीर की टीम मैच ड्रा करवाने में सफल रही।

सर्विसेज बनाम मेघालय

सर्विसेज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेघालय के विरुद्ध एक पारी व 65 रन से जीत हासिल की।

एलिट ग्रुप B

हैदराबाद बनाम गुजरात

इस मैच को गुजरात की टीम 126 रन से जीतने में सफल रही।

हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड

धर्मशाला में हुए इस मैच को हिमाचल प्रदेश ने एक पारी व 97 रन से अपने नाम किया।

राजस्थान बनाम पुडुचेरी

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच का भी नतीजा नहीं निकल पाया और ये ड्रा हो गया।

विदर्भ बनाम आंध्रा

इस मैच को जीतने के लिए विदर्भ को आखिरी दिन 9 विकेट चटकाने थे। विदर्भ के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट झटकते हुए टीम को 74 रन से जीत दिलाई।

एलीट ग्रुप C

केरल बनाम पंजाब

इस मैच में प्रभसिमरन की अगुवाई वाली टीम पंजाब को केरल के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल

ये मैच भी ड्रा पर खत्म हुआ।

मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक

मयंक अग्रवाल के नेतृत्व कर्नाटक टीम इस मैच को ड्रा करवाने में सफल रही।

एलीट ग्रुप D

छत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली

छत्तीसगढ़ की टीम इस मैच को बचाने में सफल रही। दिल्ली दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ को ऑलआउट नहीं कर पाई।

तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र

इस मुकाबले में तेज भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट की टीम सौराष्ट्र को हार झेलनी पड़ी। तमिलनाडु ने एक पारी व 70 रन से मैच अपने नाम किया।

असम बनाम झारखण्ड

गुवाहाटी में खेले गए इस मैच का भी नतीजा नहीं निकल पाया और ये ड्रा पर खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications