IPL 2025 में क्रुणाल पांड्या होंगे RCB के कप्तान? फ्रेंचाइजी की पोस्ट से सोशल मीडिया पर मची हलचल 

Photo Credit: RCB Instagram and X@RCBTweets Snapshots
Photo Credit: RCB Instagram and X@RCBTweets Snapshots

Krunal Pandya RCB Captain IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया। नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके। इस बार कई खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल है, जो अब आरसीबी का हिस्सा बन चुके हैं। इससे पहले क्रुणाल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सदस्य थे। वहीं, इस बीच आरसीबी की एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है, जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि क्या IPL 2025 में क्रुणाल टीम की कप्तानी करने वाले हैं

Ad

क्रुणाल पांड्या को मिलेगी RCB की कप्तानी?

दरअसल, आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया था और नीलामी में भी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आरसीबी को एक कप्तान चाहिए। फ्रेंचाइजी ने बेंगलुरु में अपना प्री सीजन कैंप लगाया हुआ है। क्रुणाल पांड्या ने भी इसे ज्वाइन किया है।

सोमवार को आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें क्रुणाल पांड्या आरसीबी की जर्सी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'टॉप के यहां आ गए हैं। पांड्या के पास औरा है, लेकिन आप पहले से इसे जानते हैं।'

Ad

आरसीबी की इस पोस्ट पर जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'पांड्या को कप्तान बनाओ।' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'कप्तान क्रुणाल पांड्या।'

मालूम हो कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 5.75 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया। उन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का कोई खास अनुभव नहीं है। क्रुणाल ने LSG के लिए 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम सिर्फ 3 मैच जीती है। घरेलू क्रिकेट में जरूर क्रुणाल लम्बे समय से कप्तानी कर रहे हैं और मौजूदा समय में भी वह SMAT 2024 मेंबड़ौदा की अगुवाई कर रहे हैं।

विराट कोहली को मिल सकती है फिर से RCB की कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल के आगामी सीजन में विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने IPL 2021 के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, यही वजह है कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर से उन्हें ये अहम जिम्मेदारी दे सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications