Has Krunal Pandya worked in Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्रिकेट जगत में भी इस फिल्म की खूब धूम देखने को मिल रही है। वहीं भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का नाम भी इस फिल्म से जोड़ा जा रहा। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक अभिनेता के रोल से क्रुणाल की तस्वीरों को मैच किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 2 में क्रुणाल ने भी रोल किया है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, चलिए हम आपको बताते हैं।
पुष्पा 2 के एक करैक्टर से मिलता जुलता है क्रुणाल पांड्या का लुक
दरअसल, पुष्पा 2 के एक किरदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस अभिनेता की तस्वीर क्रुणाल पांड्या की तस्वीर से काफी मैच कर रही है। इसी वजह से सोशल मीडिया कह रहे हैं कि क्रुणाल ने भी फिल्म में काम किया है। हालांकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अल्लू अर्जुन की फिल्म में क्रुणाल ने कोई किरदार नहीं निभाया है और ये सब मीम्स हैं।
क्रुणाल पांड्या और पुष्पा 2 के उस एक्टर की तस्वीर देखने के बाद कंफ्यूज होना जायज है, क्योंकि दोनों का लुक आपस में काफी ज्यादा मैच कर रहा है। हर कोई तस्वीरें को देखने के बाद धोखा खा सकता है। हालांकि क्रुणाल ने अभी तक इन मीम्स पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
आरसीबी के कप्तान हो सकते हैं क्रुणाल पांड्या
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने क्रुणाल पांड्या को खरीदने के लिए 5.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जाहिर है कि क्रुणाल एक अच्छे स्पिन ऑलराउंडर हैं और घरेलू स्तर पर उन्हें कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। वह इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में भी वह केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी करते हैं। ऐसे में खबरें हैं कि क्रुणाल पांड्या आरसीबी टीम की कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं।