चेन्नई टेस्ट से कुलदीप यादव को बाहर करने पर फैंस का फूटा गुस्सा, आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

Neeraj
कुलदीप यादव गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit: Getty Images)
कुलदीप यादव गेंदबाजी के दौरान (Photo Credit: Getty Images)

Kuldeep Yadav dropped from Chennai Test: बांग्लादेश का भारत दौरा आज से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले से शुरू हो गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। इस मुकाबले के लिए मेन इन ब्लू ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया है। कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है।

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा कायम रखा है। कुलदीप को प्लेइंग 11 में ना देखकर फैंस थोड़े हैरान हैं। सोशल मीडिया पर कुलदीप को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

चेन्नई टेस्ट से कुलदीप यादव के प्लेइंग 11 से बाहर होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर:

(कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए था।)

(यह आश्चर्यजनक है कि भारत ने कितनी आसानी से कुलदीप यादव को ड्राप कर दिया।)

(क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भारत इतनी जल्दी कुलदीप यादव जैसी प्रतिभा को नजरअंदाज कैसे कर सकता है?)

(तो हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे। बुमराह, सिराज और आकाश दीप। कुलदीप यादव नहीं हैं।)

(कभी-कभी क्रिकेट क्रूर हो सकता है, अक्षर पटेल, सरफराज खान, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बेंच पर बैठे हैं।)

गौरतलब हो कि कुलदीप यादव का टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। लेकिन उन्हें बाहर करने की एक अहम वजह भी है। दरअसल, जडेजा और अश्विन को चेपॉक की पिच पर खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। वह आईपीएल में इस मैदान पर काफी खेल चुके हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। वहीं, सरफराज खान और अक्षर पटेल को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऋषभ पंत लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं और इसे लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now