Morne Morkel Breaks Silence On Kuldeep Yadav's Absence: इंग्लिश सरजमीं पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच मैनचेस्टर में हो रहा है। इस सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। कई पूर्व क्रिकेटर लगातार कुलदीप के लिए वकालत कर रहे हैं लेकिन यह गेंदबाज बेंच पर ही नजर आ रहा है। अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कुलदीप को प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है, इसका जवाब दिया है। उन्होंने कुलदीप को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताया लेकिन मौजूद कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनके लिए जगह बना पाना मुश्किल बताया है।इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी ऑलराउंडरों को तरजीह देने के कारण कुलदीप यादव को बेंच पर बैठना पड़ा है। सीरीज शुरू होने से पहले, उम्मीद थी कि यह कलाई का स्पिनर अपना जादू बिखेरेगा और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करेगा। हालांकि, उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अब आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि मौजूदा सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चयन बल्लेबाजी कवर को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।मोर्ने मोर्केल ने बताया कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिल पा रही जगह?तीसरे दिन स्टंप्स के बाद भारत के गेंदबाजी कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जहां उन्होंने लंबे समय से चली आ रही कुलदीप यादव की अनदेखी पर अपनी चुप्पी तोड़ी। मोर्केल ने कहा:"मुझे लगता है कि जब वह आएंगे तो हमें यह पता लगाना होगा कि हम किस तरह संतुलन बना सकते हैं और किस तरह बल्लेबाजी क्रम को थोड़ा लंबा और मजबूत बना सकते हैं। हमने पहले भी देखा है कि हमने एक साथ विकेट गंवाए हैं। कुलदीप विश्वस्तरीय हैं, और इस समय वह वाकई अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें मैदान पर उतारने के तरीके ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, बल्लेबाजी के साथ संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।"दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने मौजूदा समय में भारत के लिए अतिरिक्त बल्लेबाजी को जरूरी बताया और कहा:"मुझे लगता है कि अंत में आपको बोर्ड पर रन बनाने की जरूरत होती है, और हमारे लिए ज़ाहिर है कि बल्लेबाजी को थोड़ा अतिरिक्त संरक्षण देना जरूरी है, ताकि हम 400 से ज्यादा का स्कोर बना सकें। इंग्लैंड के खिलाफ आपको इसकी जरूरत है, खासकर उनके खेलने के तरीके और उनके क्रिकेट के अंदाज के हिसाब से। लेकिन सच कहूँ तो, विकेट अभी तक सूखा है और थोड़ा घूम भी रहा है। इसलिए वाशिंगटन को गेम में शामिल किया जा सकता है। इससे जडेजा को भी गेम में शामिल किया जा सकता है। इसलिए कुलदीप, हम उसके लिए कोई रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने शीर्ष छह खिलाड़ियों से लगातार रन चाहिए ताकि हम कुलदीप जैसे खिलाड़ी को मैदान में उतार सकें।"बता दें कि तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 544/7 था, तथा मेजबान टीम ने अपनी बढ़त 186 रन तक पहुंचा दी। ऐसे में इंग्लैंड की नजर अपनी बढ़त को 250 के करीब ले जाने पर होगी।